
PSL की शुरुआत से पहले कराची किंग्स को लगा बड़ा झटका, शुरुआती 5 मैचों में नहीं खेलेंगे केन विलियमसन
पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन 11 अप्रैल से शुरू होने वाला है। इस बार पड़ोसी मुल्क में खेली जाने वाली टी20 लीग की टक्कर आईपीएल से हो रही है, जिसे दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग माना जाता है। आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा है और यह 25 मई को खत्म होगा। वहीं पीएसएल का समापन 18 मई को होगा। लेकिन इस बीच सीजन की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन की उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी मिल रही है कि विलियमसन अपनी टीम कराची किंग्स के शुरुआत 5 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। और इस बात की पुष्टि भी हो गई है।
कराची किंग्स के मालिक ने दिया विलियमसन को लेकर अपडेट
न्यूजीलैंड की टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट में कराची किंग्स ने खरीदा था। वह पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हैं। उम्मीद थी कि आईपीएल 2025 अनसोल्ड रहने के कारण वह शुरुआत से ही कराची की टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन अब टीम के और ARY न्यूज के मालिक सलाम इकबाल ने इस बात की जानकारी दी है कि विलियमसन शायद पहले पांच मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
यह भी पढ़ें : फैन्स IPL छोड़कर PSL देखेंगे, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का चौंकाने वाला बयान
IPL 2025 में कमेंट्री कर रहे हैं केन विलियमसन
पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन के शुरूआती मैचों में केन विलियमसन क्यों नहीं खेलेंगे, इसकी वजह सामने नहीं आई है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इसके पीछे आईपीएल 2025 के लिए उनका कमेंट्री कॉन्ट्रैक्ट होगा। या फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान लगी चोट भी हो सकती है। हालांकि, जब तक आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं मिलती है, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। बता दें कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में विलियमसन को किसी ने नहीं खरीदा था। इसी वजह से वह बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे हैं। लेकिन अब वह शुरुआती 5 मैचों में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
PSL 2025 में कराची किंग्स के सभी मैचों का शेड्यूल
तारीख | मैच | स्थान | समय (स्थानीय) |
---|---|---|---|
12 अप्रैल 2025 | कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस | नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची | शाम 8:00 बजे |
15 अप्रैल 2025 | कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स | नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची | शाम 8:00 बजे |
18 अप्रैल 2025 | कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स | नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची | शाम 8:00 बजे |
20 अप्रैल 2025 | कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड | नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची | शाम 8:00 बजे |
21 अप्रैल 2025 | कराची किंग्स बनाम पेशावर ज़ल्मी | नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची | शाम 8:00 बजे |
25 अप्रैल 2025 | कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स | गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर | शाम 8:00 बजे |
1 मई 2025 | मुल्तान सुल्तांस बनाम कराची किंग्स | मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान | दोपहर 3:30 बजे |
4 मई 2025 | लाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्स | गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर | शाम 8:00 बजे |
8 मई 2025 | कराची किंग्स बनाम पेशावर ज़ल्मी | रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम | शाम 8:00 बजे |
Comments (0)