
पाकिस्तान सुपर लीग में इस गेंदबाज के एक्शन पर उठा सवाल, किया जा सकता है बैन
पाकिस्तान में इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत भी हो चुकी है और लगातार मुकाबले खेले जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स की टीम के स्पिन गेंदबाज उस्मान तारीक बुरी तरह से हंसते नजर आ रहे हैं और उनके एक्शन पर सवाल उठ गया है। उनके एक्शन को संदिग्ध माना जा रहा है और इसके लिए उन पर बैन भी लग सकता है।
दरअसल रविवार को खेले गए मैच में जब क्वेटा को लाहौर कलंदर्स के हाथों 79 रन की करारी हार झेलनी पड़ी, तो मैच के बाद ऑन-फील्ड अंपायर एहसान रज़ा और क्रिस ब्राउन ने उस्मान तारिक की गेंदबाज़ी एक्शन को संदिग्ध करार दिया. हालांकि तारिक ने अपने चार ओवर पूरे किए और 31 रन देकर एक विकेट भी झटका।
Breaking 🚨
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) April 15, 2025
Usman Tariq reported for suspect bowling action in PSL Match, seems like umpires had a done good job, usman needs to rectify his bowling action 🧐
~ What's your take on this 🤔 pic.twitter.com/SlRlarQ9uR
पहले भी उठ चुके हैं उस्मान तारिक के एक्शन पर सवाल
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब उस्मान तारिक का एक्शन चर्चा में आया हो. पिछली बार, 2023 में कराची किंग्स के खिलाफ एक मैच में भी उनके एक्शन पर सवाल उठे थे. तब क्वेटा फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें स्वेच्छा से टूर्नामेंट से हटा दिया था ताकि वो बॉलिंग एक्शन की जांच करा सकें. बाद में अगस्त में लाहौर स्थित ICC-मान्यता प्राप्त लैब ने उनके एक्शन को वैध घोषित कर दिया, और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बिना किसी रोक के हिस्सा लिया. PSL में इस बार क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार की थी, जिसमें तारिक ने पेशावर ज़ल्मी के खिलाफ 2-26 का शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन अब ये सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या वो आगे भी गेंदबाज़ी कर पाएंगे? यह इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है।
यह भी पढ़ें : IPL 2025: चेन्नई के खिलाफ लखनऊ की हार ने पॉइंट्स टैली में मचाया हड़कंप, देखें पूरी अंक तालिका
क्या पीएसएल में आगे गेंदबाजी करते दिखेंगे उस्मान तारीक?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बयान जारी कर कहा, ‘नियमों के मुताबिक, उस्मान तारिक PSL के आगामी मैचों में गेंदबाज़ी जारी रख सकते हैं. हालांकि, यदि उन्हें दोबारा रिपोर्ट किया गया, तो गेंदबाज़ी पर प्रतिबंध लग जाएगा और फिर से खेलने के लिए उन्हें ICC-मान्यता प्राप्त लैब से क्लियरेंस लेना होगा.’ अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये युवा स्पिनर एक बार फिर खुद को साबित कर पाएगा या दोबारा बैन की तलवार उसके करियर पर लटकेगी. मैदान पर उनका सफर जारी रहेगा या जांच की कसौटी पर उन्हें फिर खरा उतरना पड़ेगा, ये तो आने वाले मैचों में ही साफ होगा।
Comments (0)