
IPL 2026: किस टीम में जाएंगे संजू सैमसन? राजस्थान रॉयल्स से कई फ्रेंचाइज़ियों ने किया संपर्क
IPL 2026: किस टीम में जाएंगे संजू सैमसन? राजस्थान रॉयल्स से कई फ्रेंचाइज़ियों ने किया संपर्क
पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई खबरें सामने आई हैं कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विकेटकीपर संजू सैमसन को लेकर ट्रेड की संभावनाएं हैं। कुछ सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि संजू सैमसन किसी बड़े फ्रेंचाइज़ी के साथ जुड़ने का मन बना चुके हैं। लेकिन अब कहानी में नया मोड़ आ गया है—राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ चेन्नई ही नहीं, बल्कि कई अन्य फ्रेंचाइज़ियों से भी संजू सैमसन के लिए पूछताछ मिल रही है।
संजू सैमसन की डिमांड सार्वजनिक होने के बाद माना जा रहा है कि ट्रेड विंडो में उन्हें हासिल करने के लिए फ्रेंचाइज़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स इस रेस में सबसे आगे मानी जा रही है, क्योंकि खुद खिलाड़ी और फ्रेंचाइज़ी दोनों की तरफ से दिलचस्पी दिख रही है।इसी सिलसिले में जब एक सीएसके अधिकारी से संजू सैमसन के संभावित आगमन पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा:
“हम निश्चित तौर पर संजू में दिलचस्पी रखते हैं। वह एक भारतीय बल्लेबाज हैं, विकेटकीपर भी हैं और ओपनर भी। अगर वह उपलब्ध होते हैं, तो हम जरूर उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगे। किस खिलाड़ी के बदले ट्रेड करेंगे, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है क्योंकि मामला अभी इतना आगे नहीं बढ़ा है। लेकिन हां, सैद्धांतिक रूप से हम रुचि रखते हैं।”
अब बड़ा सवाल यह है कि अगर चेन्नई और राजस्थान के बीच डील होती है, तो सीएसके किस खिलाड़ी को राजस्थान भेज सकती है? पिछले साल राजस्थान ने संजू सैमसन को अपनी पहली रिटेंशन के तौर पर 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। अगर चेन्नई में इसी स्तर के खिलाड़ी की बात करें तो वह रुतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं, लेकिन सीएसके पहले ही साफ कर चुकी है कि वह रुतुराज को अपने भविष्य के कप्तान के तौर पर बनाए रखेगी।
ऐसे में ऑल-कैश डील भी संभव है, लेकिन इससे चेन्नई सुपर किंग्स की नीलामी रणनीति पर असर पड़ सकता है। कहा जा रहा है कि अगर यह डील होती है तो यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड डील्स में से एक हो सकती है। हालांकि अभी तक सीएसके ने औपचारिक तौर पर राजस्थान से संपर्क नहीं किया है। दूसरी ओर, विश्वसनीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएसके के अलावा भी कई फ्रेंचाइज़ियों ने संजू सैमसन के लिए राजस्थान से संपर्क किया है।
फिलहाल, आईपीएल 2026 की नीलामी में अभी कम से कम छह महीने का वक्त है, और आमतौर पर इस तरह की ट्रेडिंग डील्स नीलामी से ठीक पहले ही होती हैं। आइए, अब जानते हैं आईपीएल में प्लेयर ट्रेडिंग के नियम क्या कहते हैं—
आईपीएल 2025 खत्म होने के सात दिन बाद ट्रेडिंग विंडो खुलती है, जो आईपीएल 2026 की नीलामी से एक हफ्ता पहले तक खुली रहेगी।
नीलामी के एक हफ्ते बाद दूसरी ट्रेडिंग विंडो खुलेगी, जो सीजन शुरू होने के 30 दिन पहले तक चलेगी।
हाल ही में नीलामी से खरीदे गए खिलाड़ियों को उसी सीजन में ट्रेड नहीं किया जा सकता।
विदेशी खिलाड़ियों के लिए संबंधित बोर्ड से एनओसी लेना जरूरी है।
ट्रेडिंग में सिर्फ लीग फीस पर ही चर्चा हो सकती है, कोई अलग से भुगतान फ्रेंचाइज़ी या खिलाड़ी को नहीं किया जा सकता।
खरीदार फ्रेंचाइज़ी द्वारा खिलाड़ी को दी जाने वाली लीग फीस उनकी सैलरी पर्स से कटेगी। अगर कोई अतिरिक्त फीस समझौते में दर्ज है, तो वह सैलरी पर्स से नहीं कटेगी।
एक सीजन में एक खिलाड़ी सिर्फ एक बार ही ट्रेड हो सकता है।
अगर एक से ज्यादा फ्रेंचाइज़ी किसी खिलाड़ी में रुचि दिखाती हैं, तो बेचने वाली फ्रेंचाइज़ी सभी से बातचीत कर सकती है, जिससे खिलाड़ी की कीमत बढ़ या घट सकती है।
अगर कीमत बढ़ती है, तो बढ़ी हुई रकम का एक हिस्सा खिलाड़ी और एक हिस्सा बेचने वाली फ्रेंचाइज़ी को मिलेगा।
अगर कीमत घटती है, तो बेचने वाली फ्रेंचाइज़ी को वह अंतर खरीदार फ्रेंचाइज़ी को देना होगा, और यह सिर्फ एक सीजन के लिए मान्य होगा।
खिलाड़ी को खरीदार फ्रेंचाइज़ी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होगा, जिसमें उसकी मौजूदा लीग फीस बरकरार रहेगी। किसी भी डील को बीसीसीआई की मंजूरी जरूरी है।
LastModified Date: 2025-07-02 00:30:40
हमारे पर का पालन करें
Twitter
Share:
Please Login and Comment
LATEST COMMENTS
HOT TAGS
आईपीएल (211) आईपीएल 2025 (164) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (128) चेन्नई सुपर किंग्स (107) मुंबई इंडियंस (94) विराट कोहली (90) पंजाब किंग्स (71) कोलकाता नाइट राइडर्स (60) मुंबई इंडियंस (60) गुजरात टाइटंस (53) रोहित शर्मा (53) इंग्लैंड (51) राजस्थान रॉयल्स (51) सनराइजर्स हैदराबाद (49) पंजाब किंग्स (47) लखनऊ सुपर जायंट्स (44) TNPL 2025 (44) भारत (43) दिल्ली कैपिटल्स (39) दिल्ली कैपिटल्स (38)