
फैन्स IPL छोड़कर PSL देखेंगे, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का चौंकाने वाला बयान
11 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल की शुरुआत रावलपिंडी के मैदान से होनी है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर की टीम के बीच खेला जाएगा. लेकिन इस बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने चौंकाने वाला बयान दिया है जो सुनकर आईपीएल देखने वाले भारतीय फैंस मुस्कुराएंगे भी और नाराज भी हो सकते हैं। पीएसएल की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर इस लीग में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो फैंस आईपीएल को छोड़कर पीएसएल को देखने लगेंगे।
आपको बता दें कि पीएसएल आमतौर पर फरवरी और मार्च के बीच आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार इसकी शुरुआत अप्रैल में हो रही है। यही वजह है कि इसका सीधे तौर पर टकराव आईपीएल के साथ हो रहा है। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, जिसे दुनियाभर में पसंद किया जाता है। हालांकि इसके बाद भी हसन अली को उम्मीद है कि कार्यक्रम में टकराव के बावजूद दर्शक पीएसएल देखना पसंद करेंगे, बशर्ते खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें।
हमें देखने के लिए दर्शन आईपीएल छोड़ देंगे: हसन अली
कराची किंग्स के लिए खेलने वाले हसन अली ने शुक्रवार को पीएसएल के उद्घाटन मैच से पहले जियो न्यूज से कहा, ‘फैंस वो टूर्नामेंट देखते हैं, जहां मनोरंजन के साथ अच्छी क्रिकेट होती है। अगर हम पीएसएल में अच्छा खेलते हैं, तो दर्शक हमें देखने के लिए आईपीएल छोड़ देंगे। जब नेशनल टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो इसका असर पीएसएल जैसी फ्रेंचाइजी लीगों पर पड़ता है। लेकिन जब पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन करता है, तो पीएसएल का ग्राफ भी बढ़ता है।
यह भी पढ़ें : PSL 2025 टिकट बुकिंग: आसान तरीके, मैच की तारीखें और कीमत की पूरी जानकारी
फिलहाल पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं हसन अली
हसन अली की बात की जाए तो पिछले कुछ समय से हसन अली का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। यही वजह है कि एक-एक करके हसन अली पाकिस्तान के तीनों फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि उनका मुख्य उद्देश्य भी इस पीएसएल के माध्यम से पाकिस्तान टीम में दोबारा से कम बैक करना होगा।
हसन ने युवाओं का सपोर्ट करते हुए कहा, ‘मौजूदा रिजल्ट अच्छे नहीं हैं, लेकिन टीम में और मैनेजमेंट में नए चेहरे हैं, जिन्हें समय की जरूरत है। खिलाड़ियों को पता है कि उनसे कहां गलती हुई और कहां सुधार करना है।’ हसन अली पीएसएल के दसवें एडीशन में कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Comments (0)