
2 साल पहले आखिरी टेस्ट खेलने वाला खिलाड़ी बना वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का नया कप्तान
वेस्ट इंडीज क्रिकेट में इस वक्त एक बड़ा बदलाव हुआ है और 33 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी को वेस्टइंडीज की टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को नया टेस्ट कप्तान मिल गया है। रोस्टन चेस को वेस्टइंडीज का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है।रोस्टन जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टेस्ट कप्तानी करते नजर आएंगे। 33 साल के चेस सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट की जगह लेंगे, जिन्होंने 39 मैचों तक टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद मार्च में टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। क्रेग ब्रैथवेट की कप्तानी में वेस्टइंडीज को 10 टेस्ट में जीत मिली जबकि 22 में हार का सामना करना पड़ा और 7 मैच ड्रॉ रहे।
2 साल पहले खेला था रोस्टन चेज ने आखिरी टेस्ट
आपको बता दें रोस्टन चेज ने अपना 49वां टेस्ट जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो साल से भी अधिक समय पहले खेला था। तब से वेस्टइंडीज की टीम 13 टेस्ट मैच खेल चुकी है। साल 2016 में डेब्यू करने वाले रोस्टन चेस ने 26.33 की औसत से 2265 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। साथ ही उन्होंने 85 विकेट अपने नाम किए हैं। चेस ने इससे पहले एक वनडे और एक T20 मैच में वेस्टइंडीज का नेतृत्व किया है। टेस्ट में कप्तानी संभालते ही चेज को ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इस तरह से रोस्टन चेज को मिली टीम की कप्तानी
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कप्तान का ऐलान करते हुए कहा कि चेस को एक विस्तृत मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद शॉर्टलिस्ट 6 लोगों में से चुना गया, जिसमें साइकोमेट्रिक टेस्ट शामिल था। इंटरव्यू में शामिल अन्य उम्मीदवारों में जॉन कैम्पबेल, टेविन इमलाच, जोशुआ दा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स और वारिकन शामिल थे। वेस्टइंडीज के मुख्य कोच डैरन सैमी ने चेस के नए टेस्ट कप्तान बनने पर कहा कि वह इस नियुक्ति के सपोर्ट में हैं। नए कप्तान ने अपने साथियों का सम्मान हासिल किया है, वह टेस्ट कप्तान की जिम्मेदारी को समझते हैं।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए की टीम का हुआ एलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी
हमारे पर का पालन करें
LATEST COMMENTS


