
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी, टीम से जुड़े फाफ डुप्लेसी और स्टर्ब्स
आईपीएल 2025 का 18वा सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है। 8 मई को टूर्नामेंट को बीच में ही रोक दिया गया था लेकिन अब दोबारा से टूर्नामेंट शुरू हो गया है और आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जिसमें यह कहा जा रहा है कि टीम के दो विदेशी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस और ट्रिस्टन स्टर्ब्स दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़ गए हैं। क्योंकि पहले कहा जा रहा था कि यह दोनों खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. लेकिन अब दोनों खिलाड़ियों ने स्क्वाड ज्वाइन कर लिया है।
दिल्ली कैपिटल की टीम से जुड़े दो दिग्गज खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि साउथ अफ्रीका टीम के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स और फाफ डुप्लेसी आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने के वापसी कर रहे हैं। वहीं दिल्ली की टीम में इसके अलावा सादिकुल्लाह अटल और दुष्मांता चमीरा 2 और विदेशी खिलाड़ी हैं तो वहीं जैक फ्रेजर मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को उनके बोर्ड से एनओसी नहीं मिलने से उनका खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।
मिचेल स्टार्क और मेकगर्क ने आने से किया मना
आईपीएल 2025 सीजन में अभी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लीग स्टेज के बाकी बचे मुकाबलों में तीन और मैच खेलने हैं, जिसमें उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने के लिए तीनों को जीतना जरूरी है। ऐसे में मिचेल स्टार्क और मेकगर्क के वापस नहीं लौटने से उनकी उम्मीदों को झटका लग सकता है। मिचेल स्टार्क ने जहां इस सीजन गेंद से काफी बेहतर प्रदर्शन किया था।
🚨 GOOD NEWS FOR DELHI CAPITALS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 17, 2025
- Faf Du Plessis & Tristan Stubbs has joined the squad for IPL 2025. pic.twitter.com/ii1JzOvoJV
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फिर उसके बाद टीम को लगातार हार मिलने लगी। केएल राहुल के प्रदर्शन में भी गिरावट देखने मिली। लेकिन अब देखना यह है कि यहां से दिल्ली कैपिटल्स की टीम किस तरह से वापस से कमबैक करती है और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाती है यह देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए की टीम का हुआ एलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी
हमारे पर का पालन करें
LATEST COMMENTS


