
आईपीएल 2025 में अपने होम वेन्यू को चेंज कर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम,टिकटों को लेकर हुआ विवाद
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच विशाखापट्टनम के मैदान पर आईपीएल 2025 का अहम मुकाबला खेला जा रहा है। लेकिन इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के होम वेन्यू यानी हैदराबाद को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जिसमें यह कहा जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा टिकट पास के लिए लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है जिसकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने होम वेन्यू को चेंज कर सकती है। फ्रेंचाइज ने एचसीए को धमकी भी दी है और कहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो अपने सभी मैच किसी दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट कर देंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद ने दी वेन्यू को शिफ्ट करने की धमकी
दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एचसीए के कोषाध्यक्ष सीजी श्रीनिवास राव को सनराइजर्स हैदराबाद के जनरल मैनेजर श्रीनाथ ने साफ कह दिया है कि वो इस तरह का व्यवहार नहीं सहने वाले हैं. वहीं एचसीए ने जो धमकियां दी उसपर भी उन्होंने एक्शन लेने को कहा है. श्रीनाथ ने यहां साफ कर दिया है कि अगर सबकुछ ठीक नहीं किया गया तो टीम इस वेन्यू को छोड़ देगी। उन्होंने एचसीए से कहा है कि वो लिखित में बीसीसीआई और तेलंगाना सरकार को ये बताएं कि वो हमें इस स्टेडियम में नहीं खेलने देना चाहते हैं. अगर उन्हें दिक्कत है तो हम इस वेन्यू को छोड़कर कहीं और चले जाएंगे।
श्रीनाथ ने मेल में आगे कहा कि, हम एचसीए के साथ पिछले 12 सालों से काम कर रहे हैं और पिछले सीजन से ही ऐसा हुआ है कि हमें इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
SRH मैनेजर ने HCA को किया मेल
आपको बता दें कि श्रीनाथ ने मेल में ये भी बताया कि, पिछले कुछ सालों से एचसीए को हम 50 कॉम्प्लिमेंट्री टिकट्स देते आ रहे हैं जो F12A बॉक्स के हैं. ये 3900 कॉम्प्लिमेंट्री टिकट्स का ही हिस्सा हैं. लेकिन इस साल उन्होंने कहा कि बॉक्स की क्षमता सिर्फ 30 है और उन्होंने 20 और मुफ्त टिकट की डिमांड की. जब हमें इसके बारे में पता चला तो हमने बात की.
श्रीनाथ ने बताया कि, हम स्टेडियम का किराया दे रहे हैं. लेकिन पिछले मैच में इन लोगों ने F3 बॉक्स पर ताला लगा दिया और कहा कि जब तक 20 और मुफ्त टिकट नहीं मिलते हैं तब तक वो ताला नहीं खोलेंगे. इस तरह का व्यवहार हम नहीं सहने वाले हैं. पिछले दो साल से हमें धमकियां दी जा रही हैं. एचसीए के साथ जो हमने समझौता किया है उसमें 10 प्रतिशत कॉम्प्लिमेंट्री टिकट्स की बात कही गई है. ऐसे में हम चाहते हैं कि एपेक्स काउंसिल के सदस्य जल्द से जल्द बीच में आए और इसपर एक्शन लें.
यह भी पढ़ें : बैन लगने के बाद भी हार्दिक पांड्या में नहीं आया सुधार, BCCI ने फिर दिया बड़ा झटका
वहीं आपको बता दें कि मुद्दे पर एचसीए के अध्यक्ष जगन मोहन ने माना कि उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मेल आया है. ऐसे में उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि, एचसीए और एसआरएच के बीच 20 कॉम्प्लिमेंट्री टिकट्स को लेकर विवाद है. ऐसे में हम इसे देख रहे हैं और जल्द ही इसे सुलझा दिया जाएगा। अब देखना यह है कि इन सब बातों पर किस तरह की प्रतिक्रिया सामने आती है यह देखना दिलचस्प होगा।
हमारे पर का पालन करें
LATEST COMMENTS


