India tour of England, 2025·test
Live
Day 4: Stumps - England need 350 runs
County Championship Division One 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Hampshire trail by 3 runs
County Championship Division One 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Worcestershire trail by 13 runs
County Championship Division One 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Durham trail by 112 runs
County Championship Division One 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Yorkshire trail by 333 runs
County Championship Division One 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Warwickshire trail by 340 runs
County Championship Division Two 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Leicestershire lead by 36 runs
County Championship Division Two 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Gloucestershire trail by 149 runs
County Championship Division Two 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Lancashire trail by 254 runs
County Championship Division Two 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Northamptonshire trail by 105 runs
Major League Cricket 2025·t20
Live
MI New York opt to bowl
Tamil Nadu Premier League 2025·t20
June 24, 2025 2:45 pm
Madhya Pradesh League, 2025·t20
June 24, 2025 3:30 pm
Major League Cricket 2025·t20
June 25, 2025 1:00 am
Bangladesh tour of Sri Lanka, 2025·test
June 25, 2025 5:30 am
Tamil Nadu Premier League 2025·t20
June 25, 2025 2:45 pm
Australia tour of West Indies, 2025·test
June 25, 2025 3:00 pm
Major League Cricket 2025·t20
June 26, 2025 1:00 am
Continental Cup, 2025·t20
June 26, 2025 7:00 am
Continental Cup, 2025·t20
June 26, 2025 11:15 am

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद: हेड टू हेड

Delhi Capitals VS Sunrisers Hyderabad: Head To Head

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद: हेड टू हेड

आईपीएल 2025 सीजन की बेहद शानदार शुरुआत के बाद अगला मैच दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने सीजन मैं जीत के साथ शुरुआत की थी, एक और जहां दिल्ली अपने दूसरा मुकाबला खेल रही होगी वही सनराइजर्स हैदराबाद अपने दूसरे मुकाबले में लखनऊ से हार कर दिल्ली के खिलाफ एक मजबूत वापसी की ओर देख रही होगी। आईए जानते हैं कैसा रहा है दोनों टीमों के बीच में पुराना रिकॉर्ड साथ ही में उनके इस सीजन के स्क्वाड और आने वाले मुकाबले के बारे में।

दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमों ने इस बार के नीलामी में दोनों ही टीमों ने कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है और एक मजबूत स्क्वाड के साथ उतर रही है। वही आईपीएल के अठारहवें सत्र में कुल मिलाकर 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें सभी टीम ग्रुप स्टेज में 14-14 मुकाबला खेलेंगे। अभी तक हुए शुरुआती मुकाबले में, चेन्नई, बेंगलुरु दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद मैं अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की। 

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद: आईपीएल में हेड-टू-हेड

अभी तक खेले गए 23 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद में दिल्ली कैपिटल्स के ऊपर अपना दबदबा कायम रखा है। एक और जहां हैदराबाद में 13 मुकाबले जीते हैं वहीं दिल्ली के शेर सिर्फ 10 मुकाबला जीत पाए हैं। आईपीएल 2024 में हुए दो मुकाबले में दोनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबला जीता था।

आँकड़ा दिल्ली कैपिटल्स (DC) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
कुल मैच खेले गए 24 24
जीत 10 13
पहले बल्लेबाजी में जीत 6 7
पीछा करते हुए जीत 4 6
उच्चतम कुल 189 219
न्यूनतम कुल 80 80
उच्चतम सफल पीछा 189 185
न्यूनतम कुल जो बचाया गया 129 116
सबसे ज्यादा रन (खिलाड़ी) शिखर धवन (575) डेविड वॉर्नर (570)
उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर शिखर धवन (97*) डेविड वॉर्नर (92)
सबसे ज्यादा विकेट (खिलाड़ी) भुवनेश्वर कुमार (18) राशिद खान (15)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े कगिसो रबाडा (4/22) भुवनेश्वर कुमार (4/14)

 

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद: आखिरी मैच

[Indian Premier League 2024.t20 - Delhi Capitals , Sunrisers Hyderabad 2024-04-20 18:30:00]

दोनों टीमों के बीच में आखिरी मुकाबले में हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ एक तरफ जीत हासिल की थी। हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, टीम ने 20 ओवर में 266 रन बनाकर इतिहास रचा था, जिसमें मुख्य रोल ट्रेविस हेड अभिषेक शर्मा और शाहबाज अहमद ने अदा किया था। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने में दिल्ली कैपिटल 199 रन पर अपने सारे विकेट खो दिए थे जिससे उसे 67 रन से मैच में हर का सामना करना पड़ा।

दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2024 में प्रदर्शन:

दिल्ली कैपिटल का पिछले सीजन में प्रश्न कुछ खास नहीं रहा था, टीम अपने 14 में से सिर्फ साथ स्टेज मुकाबले जीतकर छठे स्थान पर रही थी। पिछले सीजन के बाद टीम के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत ने टीम का साथ भी छोड़ दिया था जिससे टीम को नए कप्तान की तलाश थी। हालांकि की टीम ने डुप्लेसी और केएल राहुल जैसे नाम को टीम में शामिल किया पर अंततः टीम ने अक्षर पटेल को इस सीजन के लिए कप्तान नियुक्त किया। कुछ बड़े और चर्चित नाम को शामिल करके दिल्ली की टीम इस सत्र के लिए मजबूत दिख रही है, और देखना दिलचस्प होगा कि नए कप्तान और नई टीम के साथ दिल्ली कैसा प्रदर्शन करती है

यह भी पढ़ें:आईपीएल 2025: कैसी रहेगी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI | DC बनाम SRH

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड फॉर आईपीएल 2025:

भूमिका खिलाड़ी विशेषता
कप्तान अक्षर पटेल ऑल-राउंडर
विकेटकीपर केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स विकेटकीपर-बैटर
बैटर्स जेक फ्रेजर-मैकगुर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल बैटर
ऑल-राउंडर्स अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, अशुतोष शर्मा, दर्शन नालकांडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी ऑल-राउंडर
गेंदबाज मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुश्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव गेंदबाज

 

सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 2024 में प्रदर्शन:

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 सीजन में उम्दा प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था, भले ही टीम को फाइनल में कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा था पर उनके प्रदर्शन को लेकर प्रशंसकों में खासा उत्साह था। इस सीजन के लिए भी हैदराबाद में ईशान किशन मोहम्मद शमी जैसे बड़े लोगों को टीम में शामिल किया है और टीम बेहद मजबूत दिख रही है और प्लेऑफस में पहुंचने के लिए सबसे प्रबल दावेदारों में से एक है।

सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाड फॉर आईपीएल 2025:

भूमिका

खिलाड़ी

बैटर्स

ट्रैविस हेड, अभिनव मनोहर, अथर्व तैदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा

विकेटकीपर

हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन

ऑल-राउंडर्स

पैट कमिंस (C), अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, कमिंदु मेंडिस

स्पिनर्स

राहुल चाहर, एदम ज़ांपा, ज़ीशान अंसारी

फास्ट बॉलर्स

मोहम्मद शमी, हार्दिक पटेल, जयदेव उनादकट, सिमर्जीत सिंह, ईशन मलिंगा

 

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन | DC बनाम SRH

 

 

LastModified Date: 2025-03-28 10:57:43

LATEST COMMENTS

ताजा खबर