
ऋषभ पंत और केएल राहुल ने जड़े शतक, लीड्स टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में भारत
भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच लीड्स के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल जारी है और चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ दिए हैं। भारतीय टीम इस वक्त मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े हैं।
पंत ने बनाया नया रिकॉर्ड
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दोनों पारियों में बैक टू बैक शतक ठोककर नया कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने 130 गेंदों में 13 चौकों की मदद से अपना आठवां शतक पूरा कर किया है. इसी शतक के साथ ही पंत इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.
पहली पारी में भी पंत ने जड़ा था शतक
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में भी शतक जमाया था, जहां उन्होंने 178 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 134 रनों की पारी खेली थी. पंत ने 146 गेंदों पर अपने करियर का 7वां शतक पूरा किया था. इस शतक के साथ ही पंत भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए थे. इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया था. अब उन्होंने एक और शतक लगाकर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया है. वह भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.
भारतीय विकेटकीपर का टेस्ट में सर्वाधिक शतक
ऋषभ पंत – 8 शतक
एमएस धोनी – 6 शतक
ऋद्धिमान साहा -3 शतक
केएल राहुल ने भी खेली शतकीय पारी
इसके अलावा भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जो पहली पारी में 42 रन बनाकर आउट हो गए थे इस पारी में उन्होने संयम दिखाया और सेट होने के बाद रन बनाए। केएल राहुल की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम एक ऐसी स्थिति में पहुंच गई है जहां से भारतीय टीम इस टेस्ट मुकाबले को जीत सकती है।
इंग्लिश सरजमीं पर राहुल ने 3 टेस्ट शतक, 1 वनडे शतक और 1 टी20 शतक जड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर बतौर भारतीय सलामी बल्लेबाज अब केएल राहुल के नाम सबसे ज्यादा शतक हो गए हैं। राहुल ने इसी के साथ दिग्गज सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है।
इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में किसी भारतीय ओपनर द्वारा सबसे ज़्यादा शतक
क्रम | खिलाड़ी का नाम | शतकों की संख्या |
---|---|---|
1 | केएल राहुल* | 3 |
2 | सुनील गावस्कर | 2 |
3 | राहुल द्रविड़ | 2 |
4 | विजय मर्चेंट | 2 |
5 | रवि शास्त्री | 2 |
यह भी पढ़ें :वेस्टइंडीज महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला 3rd T20I: मैच भविष्यवाणी, हेड-टू-हेड आंकड़े, और ड्रीम11 टीम