
Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators Playing XI: कैसी होगी पेशावर ज़ालमी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की अनुमानित प्लेइंग इलेवन
पीएसएल (PSL 2025) 11 अप्रैल से शुरु हो रहा है। जिसके दूसरे मैच में पेशावर ज़ालमी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators) की टीम आमने सामने होंगी। ये दोनों ही टीम पिछले सीजन में एलिमिनेटर राउंड तक पहुंचने में सफल रहीं थी। इस बार दोनों ही टीम कई नए चेहरो को अपनी टीम में शामिल करके सीजन में खेलने आ रही हैं। ऐसे में जब 12 अप्रैल को रावलपिंडी के मैदान पर ये दोनों टीम आमने-सामनें होंगी तब यही चाहेंगी कि इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करें। लेकिन अब इसमें कौन कामयाब होगा यह देखना दिलचस्प रहेगा। फिलहाल इस मुकाबले से पहले एक बार दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग इलेवन क्या होनी चाहिए। इस पर नजर डाल लेते हैं।
बाबर vs सऊद शकील के बीच मुकाबला
पीएसएल (PSL 2025) के दूसरे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो धुरंधर आमने-सामनें होंगे। पेशावर ज़ालमी की जर्सी में बाबर आज़म नजर आएंगे जो कि इस सीजन में भी टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं दूसरी तरफ क्वेटा ग्लैडिएटर्स की जर्सी में सऊद शकील इस बार कप्तानी करते नजर आएंगे। ये दोनों कप्तानों की नजरे अपने-अपने पहले मैच में जीत पर रहेंगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 12 अप्रैल को इस मुकाबले में पेशावर और क्वेटा (Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators) में से कौन बाजी मारता है।
PSL 2025, मैच 2 (Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators)
डिटेल | जानकारी |
टूर्नामेंट | पाकिस्तान सुपर लीग 2025 |
मैच नंबर | 2 |
टीमें | पेशावर ज़ालमी बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स |
स्थान | रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी |
तारीख | शनिवार, 12 अप्रैल 2025 |
समय | 2:30 PM IST |
PSL 2025 में दोनों टीमों का स्कॉड
पेशावर ज़ालमी
बाबर आज़म (कप्तान), अब्दुल समद, मैक्स ब्रायंट, टॉम कोहलर-कैडमोर, मोहम्मद हारिस, नजीबुल्लाह जादरान, सईम अयूब, हुसैन तलत, माज़ सदाकत, अहमद दानियाल, अली रजा, आरिफ याकूब, अल्ज़ारी जोसेफ, मेहरान मुमताज़, मोहम्मद अली, नाहिद राणा, सुफियान मुकीम।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स
सऊद शकील(कप्तान), फिन एलन, हसन नवाज, हसीबुल्लाह खान, ख्वाजा नफे, कुसल मेंडिस, रिले रोसौव, सीन एबॉट, मार्क चैपमैन, दानिश अजीज, फहीम अशरफ, शोएब मलिक, अबरार अहमद, अकील होसेन, काइल जैमीसन, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद जीशान, उस्मान तारिक।
Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators अनुमानित ग्यारह
पेशावर ज़ालमी प्लेइंग इलेवन
सईम अयूब, बाबर आज़म (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अब्दुल समद, मोहम्मद हारिस, टॉम कोहलर-कैडमोर (विकेटकीपर), हुसैन तलत, अल्ज़ारी जोसेफ, आरिफ याकूब, मेहरान मुमताज़, नाहिद राणा
क्वेटा ग्लैडिएटर्स प्लेइंग इलेवन
फिन एलन, सऊद शकील(कप्तान), रिले रोसौव, हसन नवाज़, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शोएब मलिक, अकील होसेन, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम, उस्मान तारिक
Comments (0)