
Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators Dream XI: हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी, कौन सी टीम ज्यादा मजबूत, जानिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम
12 अप्रैल को पीएसएल (PSL 2025) का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसमें पेशावर ज़ालमी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators) की टीम आमने सामने होंगी। तो आईए बिना देर किए फटाफट से इस आर्टिकल में हम दोनों टीमों के एक बार हेड-टू-हेड आंकड़े जान लेते हैं। साथ ही इस मैच में बेस्ट ड्रीम 11 टीम क्या हो सकती है। वो भी हम जानेंगे।
PSL 2025 में दोनों टीमों का स्कॉड
पेशावर ज़ालमी
बाबर आज़म (कप्तान), अब्दुल समद, मैक्स ब्रायंट, टॉम कोहलर-कैडमोर, मोहम्मद हारिस, नजीबुल्लाह जादरान, सईम अयूब, हुसैन तलत, माज़ सदाकत, अहमद दानियाल, अली रजा, आरिफ याकूब, अल्ज़ारी जोसेफ, मेहरान मुमताज़, मोहम्मद अली, नाहिद राणा, सुफियान मुकीम।
क्वेटा ग्लैडिएटर्स
सऊद शकील(कप्तान), फिन एलन, हसन नवाज, हसीबुल्लाह खान, ख्वाजा नफे, कुसल मेंडिस, रिले रोसौव, सीन एबॉट, मार्क चैपमैन, दानिश अजीज, फहीम अशरफ, शोएब मलिक, अबरार अहमद, अकील होसेन, काइल जैमीसन, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद जीशान, उस्मान तारिक।
Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators हेड-टू-हेड
बात करें पेशावर ज़ालमी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators) के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों की ती इन दोनों टीमों के बीच पिछले 9 सीजन में अब तक 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें बाबर आज़म की टीम पेशावर ज़ालमी का पलडा भारी रहा है..
टीम | खेले गए मैच | जीत | हार | नो रिजल्ट | न्यूनतम स्कोर |
पेशावर ज़ालमी | 24 | 13 | 10 | 1 | 157 |
क्वेटा क्वेटा ग्लैडिएटर्स | 24 | 10 | 13 | 1 | 90 |
Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators में इन खिलाड़ियों के बीच मुकाबला
खिलाड़ी 1 | खिलाड़ी 2 | मुकाबला |
बाबर आज़म | बल्लेबाजी बनाम गेंदबाजी | |
रिले रोसौव | अल्ज़ारी जोसेफ | बल्लेबाजी बनाम गेंदबाजी |
Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators मैच की ड्रीम 11 टीम
बात करें ड्रीम 11 टीम की तो पेशावर ज़ालमी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators) के बीच होने वाले इस मैच में दोनों की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में ड्रीम 11 टीम में किसे चुना जाए किसे नहीं यह सबसे बड़ा सवाल रहने वाला है। लेकिन फिर भी हमने अपनी दो ड्रीम 11 टीम तैयार की हैं जो कि कुछ इस प्रकार है।
पहली टीम
कप्तान: फिन एलन
उपकप्तान: कुसल मेंडिस
बल्लेबाज: रिले रोसौव, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद हारिस
ऑलराउंडर: शोएब मलिक
विकेटकीपर: टॉम कोहलर-कैडमोर
गेंदबाज: मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद, अल्ज़ारी जोसेफ, आरिफ याकूब
दूसरी टीम
कप्तान: फिन एलन
उपकप्तान: कुसल मेंडिस
बल्लेबाज: हसन नवाज़, रिले रोसौव, नजीबुल्लाह जादरान
ऑलराउंडर: शोएब मलिक
विकेटकीपर: टॉम कोहलर-कैडमोर
गेंदबाज: मोहम्मद आमिर, अकील होसेन, अबरार अहमद, अल्ज़ारी जोसेफ
ड्रीम 11 पर यह टीम हमने अपने विश्लेषण के आधार पर तैयार की है। इसलिए आप भी अपने हिसाब से यह टीम तैयार करें।
Comments (0)