
BCCI Central Contract: बीसीसीआई की मीटिंग रद्द, जानिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी बड़ी खबर, इन 2 खिलाड़ियों का शामिल होना तय
बीसीसीआई (BCCI Central Contract) को लेकर इन दिनों काफी चर्चा चल रही हैं। क्योंकि बीते दिनों पहले बोर्ड ने भारत की महिला क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था। ऐसे में मुमकिन है कि बहुत जल्द भारत की मैंस क्रिकेट टीम के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान हो जाएगा। लेकिन इस कॉन्ट्रैक्ट में कई नए बदलाव और बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। जिसके लिए बीसीसीआई टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मीटिंग करने वाली थी। लेकिन अब खबरें ऐसी आ रही हैं कि यह मीटिंग रद्द कर दी गई है।
मीटिंग में होना था रोहित शर्मा पर फैसला
खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर बीसीसीआई (BCCI Central Contract) मीटिंग में रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर बात करने वाले थे। जिसमें खासतौर पर उनके टेस्ट करियर पर बात की जाती। क्योंकि भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिससे पहले रोहित के टेस्ट करियर पर इस मीटिंग में फैसला लिया जाता।
यह भी पढ़ें: BCCI Central Contract: बीसीसीआई करेगी बड़े बदलाव, श्रेयस की होगी वापसी, विराट-रोहित पर बोर्ड का बड़ा फैसला
इन 2 खिलाड़ियों का शामिल होना तय
2025-26 के बीसीसीआई (BCCI Central Contract) का ऐलान तो बहुत जल्द कर सकती है। लेकिन इसमें 2 भारतीय खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। जिसमें श्रेयस अय्यर जो कि पहले भी इस कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा रहे हैं। हालांकि पिछले साल उन्हें इससे बाहर होना पड़ा था। मगर अब खबरें हैं कि श्रेयस उन दो खिलाड़ियों में शामिल हैं। जिनका इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होना तय है।
बात करें दूसरे नाम कि तो इसमें वरुण चक्रवर्ती भी खबरों के मुताबिक इस बार बीसीसीआई (BCCI Central Contract) में अपना नाम शामिल कर सकते हैं। क्योंकि चक्रवर्ती बीते कुछ समय में टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में लगातार टीम इंडिया के स्कॉड का हिस्सा रहे हैं। यहां कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी लगातार मौका दिया गया है।
इन 4 केटेगिरी में बाटें जाएंगे खिलाड़ी
बीसीसीआई (BCCI Central Contract) में केटेगिरी की बात करें तो इसमें 4 तरह की लिस्ट हैं। इसमें A+ ,A ,B ,C केटेगिरी में भारतीय खिलाड़ी बाटे जाएंगे। इसमें A+ की केटेगिरी के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। जबकि A केटेगिरी वाले खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ मिलेंगे। बाकी B और C केटेगिरी के खिलाड़ियों को 3 और 1 करोड़ रुपये सालाना दिए जाएंगे।
अक्षर और यशस्वी जायसवाल का होगा प्रमोशन
बीते दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि इस बार बीसीसीआई (BCCI Central Contract) में अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल को प्रमोशन के तौर पर B केटेगिरी से A केटेगिरी में शामिल किया जा सकता है। इसकी वजह कहीं न कहीं यही होगी कि ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले एक साल में लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। फिर चाहे वो टेस्ट क्रिकेट हो, वनडे या टी20 क्रिकेट।