
Aaj Ka Match Kaun Jeeta 30 Mar: चेन्नई vs राजस्थान का विजेता कौन?
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच आईपीएल 2025 का 11वा मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 183 रनों का लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रखा था। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी।
यहां जाने मैच का हाल
गुवाहाटी के अपने घरेलू मैदान में पहले बल्लेबाज करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत सही नहीं रही और चार रन बनाकर यशस्वी जायसवाल खलील अहमद का शिकार बन गए. इसके बाद नंबर तीन पर रियान पराग नहीं बल्कि नितीश राणा को भेजा गया. राणा ने तूफानी तेवर दिखाए और 36 गेंद में 10 चौके व पांच छक्के से उन्होंने 81 रन की पारी खेली. इसके अलावा रियान पराग ने भी 28 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 37 रन की पारी खेली।
लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद राजस्थान का बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका और उनकी टीम ने आखिरी आठ ओवर में सिर्फ 52 रन बनाए. जिससे 200 की तरफ आसानी से जाने वाली राजस्थान 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन ही बना सकी. वहीं चेन्नई के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दो-दो विकेट खलील अहमद, नूर अहमद और मथीषा पथिराना ने झटके।
बड़े रन चेज में फेल चेन्नई के बल्लेबाज
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत सही नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र शून्य पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बनकर चलते बने. इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने धीमी पारी खेली और 19 गेंद में तीन चौके व एक छक्के से 23 रन बनाकर चलते बने. जबकि 46 रन पर दो विकेट खोने वाली सीएसके के लिए रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने मोर्चा खोला. लेकिन वो ज्यादा देर टिक नहीं सके और 10 गेंद में एक चौके व दो छक्के से 18 रन बनाकर चलते बने. जबकि चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अंतिम समय 44 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 63 रन बनाकर चलते बने।
यह भी पढ़ें : IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट, चौंकाने वाला नाम शामिल
अंत में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 24 गेंद में 54 रनों की आवश्यकता थी और क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा थे। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इन रनों को नहीं बना सकी। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंद में 16 रन बनाए।
इस मुकाबले में धोनी के साथ साथ जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे. धोनी और जडेजा ने स्कोर को आगे बढ़ाया और चेन्नई को 12 गेंद में 39 रन चाहिए थे. धोनी ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका जबकि जडेजा ने भी अंतिम गेंद में छक्का जड़ दिया. जिससे चेन्नई को अंतिम छह गेंद में 20 रन की दरकार रह गई थी. आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए संदीप शर्मा ने पहले गेंद वाइड फेंकी. इसके बाद धोनी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में चलते बने और 11 गेंद में एक चौके व एक छक्के से 16 रन ही बना सके. धोनी के बादचेन्नई के लिए कोई कुछ नहीं कर सका और उनकी टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी और उसे छह रन से हार का सामना करना पड़ा. जडेजा 22 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे।