India tour of England, 2025·test
Live
Day 4: Stumps - England need 350 runs
County Championship Division One 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Hampshire trail by 3 runs
County Championship Division One 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Worcestershire trail by 13 runs
County Championship Division One 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Durham trail by 112 runs
County Championship Division One 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Yorkshire trail by 333 runs
County Championship Division One 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Warwickshire trail by 340 runs
County Championship Division Two 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Leicestershire lead by 36 runs
County Championship Division Two 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Gloucestershire trail by 149 runs
County Championship Division Two 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Lancashire trail by 254 runs
County Championship Division Two 2025·test
Live
Day 2: Stumps - Northamptonshire trail by 105 runs
Major League Cricket 2025·t20
Live
MI New York opt to bowl
Tamil Nadu Premier League 2025·t20
June 24, 2025 2:45 pm
Madhya Pradesh League, 2025·t20
June 24, 2025 3:30 pm
Major League Cricket 2025·t20
June 25, 2025 1:00 am
Bangladesh tour of Sri Lanka, 2025·test
June 25, 2025 5:30 am
Tamil Nadu Premier League 2025·t20
June 25, 2025 2:45 pm
Australia tour of West Indies, 2025·test
June 25, 2025 3:00 pm
Major League Cricket 2025·t20
June 26, 2025 1:00 am
Continental Cup, 2025·t20
June 26, 2025 7:00 am
Continental Cup, 2025·t20
June 26, 2025 11:15 am

Aaj Ka Match Kaun Jeeta 27 Mar: हैदराबाद vs लखनऊ का विजेता कौन?

Aaj Ka Match Kaun Jeeta 27 Mar: हैदराबाद vs लखनऊ का विजेता कौन?

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के बीच हैदराबाद के मैदान पर आईपीएल 2025 का 7वा मुकाबला खेला गया। और इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने अप्रत्याशित अंदाज में 5 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हराते हुए अपनी पहली जीत इस सीजन की दर्ज कर ली है। निकोलस पूरन इस मैच के हीरो रहे. क्योंकि इस मैच में पूरन ने सिर्फ 26 गेंद में 6 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 70 रनों की पारी खेली। 
पूरन और मिचेल मार्श बने लखनऊ की जीत के हीरो 

इस मुकाबले में लखनऊ की टीम के सामने 191 रनों का बड़ा लक्ष्य था. लेकिन सलामी बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श ने सिर्फ 31 गेंद में 7 चौके और छक्कों की बदौलत 52 रनों की पारी खेली। वहीं एडन माकरम इस मुकाबले में जल्दी आउट हो गए थे. लेकिन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए पूरन ने तो किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और उन्होंने सिर्फ 26 दिन में 70 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी और मैच के हीरो भी बन गए। 
हैदराबाद की शुरुआत रही थी खराब 

हैदराबाद के मैदान में ले जा रहे इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और टॉस के वक्त ही ऋषभ पंत ने यह कहकर चौंका दिया कि जितने भी रन बनेंगे हम चेज कर लेंगे। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद विस्फोटक शुरुआत नहीं कर सकी.अभिषेक शर्मा (6) और पिछले मैच में शतक जड़ने वाले इशान किशन (0) सस्ते में चलते बने. इसके बावजूद ट्रेविस हेड ने शॉट्स खेले और 28 गेंद में पांच चौके व तीन छक्के से 47 रन की पारी खेली. जबकि हेड के अलावा बाकी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। इसी बीच ट्रेविस हेड भी एक अच्छी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। 

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में क्यों अनसोल्ड हुए थे शार्दुल ठाकुर? फिर कैसे पलटी किस्मत?
नीतीश की बल्लेबाजी ने हैदराबाद को संभाला

इस मुकाबले में आगे चले तो 76 रन पर तीन विकेट खोने वाली हैदराबाद के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने 28 गेंद में दो चौके से 32 रन बनाए. जबकि 13 गेद में अनिकेत वर्मा ने तूफानी पारी से पांच छक्के उड़ाए और 36 रन ठोके. जिससे हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 190 रन का टोटल बनाया. लखनऊ के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक चार विकेट शार्दुल ठाकुर ने झटके. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 34 रन देकर अभिषेक शर्मा, इशान किशन, अभिनव मनोहर और शमी को पवेलियन भेजा। 


निकोलस पूरन के तूफान में उड़ा हैदराबाद 

सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा दिए गए 191 रनों के लक्ष्य का पूरा करने उतरी लखनऊ के लिए एडन मार्करम सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. लेकिन नंबर तीन पर आने वाले निकोलस पूरन ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली। निकोलस पूरन ने नंबर तीन पर आते ही मैदान के चारो ओर ताबड़तोड़ चौके-छक्के बरसाए, जिससे उन्होंने इस सीजन में अभी तक की सबसे तेज 18 गेंद में फिफ्टी जड़ दी. जिससे लखनऊ ने पावरप्ले यानी छह ओवर में एक विकेट पर 77 रन बना डाले थे। लगभग पावरप्ले में ही लखनऊ की टीम ने मैच को एकतरफ़ा सा बना दिया था।


पावरप्ले के बाद भी पूरन नहीं रुके और उन्होंने तेजी से रन बनाने जारी रखे। सिर्फ 26 गेंद पर छह चौके और छह चक्के से 70 रन बनाकर पूरन चलते बने. लेकिन तब तक लखनऊ ने 8.4 ओवरों में ही दो विकेट पर 120 रन बना लिए थे. 9 ओवर की समाप्ति के बाद उसे 66 गेंद में 71 रन की ही दरकार रह गई थी. पूरन के बाद मिचेल मार्श 31 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 52 रन बनाकर चलते बने. जबकि आयुष बडोनी भी छह गेंद में छह रन ही बना सके. इसके बाद अब्दुल समद और डेविड मिलर ने मिलकर लखनऊ को आसान जीत दिला दी. अब्दुल समद (22) और मिलर (13) रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे लखनऊ ने 16.1 ओवर में पांच विकेट खोकर पांच विकेट से सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली. हैदराबाद के लिए सबसे अधिक दो विकेट पैट कमिंस ही ले सके। दो महत्वपूर्ण अंक लखनऊ की टीम ने अर्जित इस मुकाबले से कर लिए हैं। 

 

🏏 LSG vs SRH के खिलाफ सबसे बड़ी जीत (गेंदों के आधार पर)

क्रम संख्या गेंद शेष स्थान साल लक्ष्य
1 24 गेंद लखनऊ 2023 122
2 23 गेंद हैदराबाद 2025 191
3 4 गेंद हैदराबाद 2023 183


 2024 से LSG के ओपनिंग बल्लेबाजों द्वारा सबसे उच्च स्ट्राइक रेट (कम से कम 10 गेंदों का सामना)

क्रम संख्या स्ट्राइक रेट बल्लेबाज विरोधी टीम साल
1 200.00 मिशेल मार्श दिल्ली कैपिटल्स 2025
2 177.27 केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स 2024
3 167.74 मिशेल मार्श सनराइजर्स हैदराबाद 2025
4 158.33 केएल राहुल राजस्थान रॉयल्स 2024

 2025 में मिशेल मार्श ने DC के खिलाफ 200.00 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सबसे तेज़ पारी खेली।

 राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में IPL की सबसे बड़ी सफल चेज़

क्रम संख्या स्कोर टीम विरोधी टीम साल लक्ष्य
1 217/7 राजस्थान रॉयल्स डेक्कन चार्जर्स 2008 215
2 215/6 सनराइजर्स हैदराबाद पंजाब किंग्स 2024 215
3 211/4 पंजाब किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद 2014 206
4 201/5 सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स 2019 199
5 193/5 लखनऊ सुपर जायंट्स सनराइजर्स हैदराबाद 2025 191

 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 191 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज़ करते हुए स्टेडियम में 5वां सबसे बड़ा सफल रन चेज़ किया।

 

[Indian Premier League 2025.t20 - Lucknow Super Giants , Sunrisers Hyderabad 2025-03-27 19:30:00]

 

LastModified Date: 2025-03-28 02:31:01

LATEST COMMENTS

ताजा खबर