
Rishabh Pant का एक और शतक, गावस्कर ने खुशी में की बड़ी डिमांड, जानिए कैसा रहा चौथे दिन का हाल
इंग्लैंड और भारत के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। आज का दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए काफी खास रहा। क्योंकि इस मैच की दूसरी पारी में भी पंत ने शतक जड़ दिया है। जबकि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। ऐसे में कल (24 जून) का दिन काफी दिलचस्प रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: Watch: काउंटी डेब्यू में छाए Ishan Kishan, जड़ डाला ताबड़तोड़ अर्धशतक
Rishabh Pant का लगातार दूसरा शतक
पहली पारी में 134 रन बनाने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दूसरी पारी में शतक लगाते हुए 118 रनों की पारी खेली थी। इस शतक की बदौलत ही टीम इंडिया दूसरी पारी में भी 300 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही। पंत के लगातार इस दूसरे शतक के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी काफी खुश नजर आए। जिसके बाद उन्होनें पंत से खास डिमांड भी की थी।
𝐓𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐰𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭-𝐤𝐞𝐞𝐩𝐞𝐫 𝐭𝐨 𝐬𝐦𝐚𝐬𝐡 𝐭𝐰𝐢𝐧 𝐜𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐢𝐞𝐬 𝐢𝐧 𝐚 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐦𝐚𝐭𝐜𝐡! 🙌🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 23, 2025
Take a bow, @RishabhPant17, brilliant would be an understatement! 🫡🔥#ENGvIND 1st Test Day 4 LIVE NOW Streaming on JioHotstar 👉… pic.twitter.com/4A1Poe5jbC
जैसा कि आपने इस वीडियो में देखा गावस्कर शतक के बाद पंत से उसी अंदाज में जश्न मनाने को कह रहे थे। जिस तरह पंत ने पहली पारी में जश्न मनाया था। लेकिन पंत ने इस बार नए अंदाज में शतक की खुशी मनाई और गावस्कर को कहा कि वो ऐसा अगली बार करेंगे।
कौन जीतेगा पहला टेस्ट?
बात करें चौथे दिन के खेल की तो टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें इंग्लैंड टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट के नुकसान पर 21 रन बना चुकी है। पहले टेस्ट मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को अभी 10 विकेट चाहिए। जबकि मेजबान इंग्लैंड को जीतने के लिए 350 रन और बनाने हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि पांचवे दिन का रिजल्ट किसके पक्ष में रहता है।