
Sri Lanka vs Bangladesh 1st Test: कौन जीतेगा मैच, जानिए हेड-टू-हेड आंकड़े और ड्रीम 11 टीम
17 जून से WTC 2025-27 की शुरुआत होने जा रही है। नए सत्र का आगाज इस बार श्रीलंका और बांग्लादेश के मुकाबले के साथ होने जा रहा है। जिसमें बांग्लादेश की टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर आने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला कल (17 जून) से शुरु हो रहा है। ऐसे में दोनों टीमों का स्कॉड, हेड-टू-हेड आंकड़े और ड्रीम 11 टीम जानना काफी दिलचस्प रहेगा।
यह भी पढ़ें: क्या भारत कभी नहीं कर पाएगा WTC Final की मेजबानी, BCCI का फिर टूटा सपना, जानिए खबर
Sri Lanka vs Bangladesh 1st Test: दोनों टीमों का स्कॉड
2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान श्रीलंका ने फिलहाल पहले टेस्ट के लिए स्कॉड चुना है। क्योंकि श्रीलंकाई दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज जो कि पिछले महीनें ही अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। वो सिर्फ पहले मैच में खेलते नजर आएंगे जो मैथ्यूज के करियर का आखिरी मुकाबला होगा। इसलिए श्रीलंका ने फिलहाल पहले मैच के लिए स्कॉड चुना है। जबकि बांग्लादेश का दोनों मैचों का स्कॉड इस प्रकार है..
श्रीलंका का स्क्वाड (सिर्फ पहले मैच के लिए)
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पाथुम निसांका, ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, पसिंदु सोरियाबंदरा, सोनल दिनुशा, पवन रथनायके, प्रभात जयसूर्या, थारिंडु रत्नायके, अकिला धनंजय, मिलन रथनायके, असिथा फर्नांडो, कासुन राजिथा, इसिथा विजेसुंदरा।
बांग्लादेश का स्कॉड (पूरी सीरीज के लिए)
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, शादमान इस्लाम, एनामुल हक, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, महिदुल इस्लाम अंकोन, जेकर अली, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन मुराद, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, नाहिद राणा, खालिद अहमद
Sri Lanka vs Bangladesh 1st Test: जानिए हेड-टू-हेड आंकड़े
श्रीलंका और बांग्लादेश के टेस्ट क्रिकेट में हेड-टू-हेड आंकड़े बिल्कुल ही एकतरफा हैं। जिसमें श्रीलंकाई टीम का पूरी तरह बांग्लादेश पर हावी है। नीचे दी गई टेबल में देख आप भी इस बात का अंदाजा लगा सकते हैंं। दोनों टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 26 बार आमने सामने हुई हैं। जिसमें श्रीलंका ने 20 बार मैच जीता है। जबकि बांग्लादेश सिर्फ 1 ही बार जीत का स्वाद चख पाई है।
लिस्ट | आंकड़े |
---|---|
कुल मैच खेले गए | 26 |
श्रीलंका ने जीते | 20 |
बांग्लादेश ने जीते | 1 |
ड्रॉ मैच | 5 |
Sri Lanka vs Bangladesh 1st Test: जानिए ड्रीम 11 टीम
पहले टेस्ट मैच के लिए ड्रीम 11 टीम कुछ इस प्रकार रह सकती है। हालांकि यह टीम हमनें अपने एनालिसिस के मुताबिक तैयार की है। इसलिए हमने दोनों टीमों के उन खिलाडियों को शामिल किया है। जिन्होनें बीते एक साल में लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। आप भी चाहें तो अपने एनालिसिसि के हिसाब से एक अलग टीम तैयार कर सकते हैं.
कप्तान- कामिंडु मेंडिस
उपकप्तान - धनंजय डी सिल्वा
विकेटकीपर - कुसल मेंडिस
बल्लेबाज - दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, नजमुल हुसैन शांतो
ऑलराउंडर - मेहदी हसन मिराज, माइकल ब्रेसवेल
गेंदबाज - ताइजुल इस्लाम,हसन महमूद, प्रभात जयसूर्या
Comments (5)