
RR vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ जीता हुआ मुकाबला हारी राजस्थान रॉयल्स की टीम
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 10 रनों से हराते हुए एक शानदार जीत दर्ज की है. और इसी के साथ पंजाब किंग्स की टीम के कुल 17 अंक हो चुके हैं। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 220 रनों का लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने रखा था. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना सकी।
कुछ इस तरह का रहा मैच का लेखा-जोखा
इस मुकाबले की बात की जाए तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या सात गेंद में नौ रन बनाकर तुषार पांडे की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मिच ओवन भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
प्रभसिमरन सिंह ने इस मुकाबले में 10 गेंद में 21 रनों की पारी खेली.तो वही श्रेयस अय्यर 25 गेंद में सिर्फ 30 रन ही बना सके। लेकिन असल कहानी नेहाल वडेरा और शशांक सिंह की बल्लेबाजी के दौरान हुई। क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए इस मुकाबले में 33 गेंद में 58 रनों की शानदार साझेदारी की। उसके बाद शशांक सिंह और अजमतउल्लाह ओमरजई के बीच 24 गेंद में 60 रनों की साझेदारी हुई।
नेहाल वडेरा ने खेली 70 रनों की पारी
पंजाब किंग्स की बात की जाए तो इस मुकाबले में नेहाल वडेरा ने सिर्फ 37 गेंद में पांच चौके और पांच छक्कों की बदौलत 70 रनों की पारी खेली। तो वही शशांक सिंह ने 30 गेंद में पांच चौके और तीन छक्कों की बदौलत 59 रन बनाए। इस मुकाबले में तुषार देशपांडे को दो सफलता मिली।
शानदार शुरुआत के बावजूद हारा राजस्थान रॉयल्स
220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने मिलकर 4.4 ओवर में 76 रन की तूफानी शुरुआत दिलाई. तभी वैभव 15 गेंद में चार चौके और चार छक्के से 40 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद 25 गेंद में नौ चौके और एक छक्के से 50 रन यशस्वी ने भी बनाए. लेकिन इन दोनों के अलावा संजू सैमसन (20) और रियान पराग (13) कुछ ख़ास नहीं कर सके.
राजस्थान के 144 रन पर चार विकेट गिर चुके थे और उसे अंतिम चार ओवर यानि 24 गेंद में 55 रन की दरकार थी. इस दौरान ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला और फिफ्टी जड़कर टीम को जीत दिलाने के लिए अग्रसर थे. राजस्थान को अंतिम ओवर में 22 रन की दरकार रह गई थी. जबकि 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ छह रन देकर मैच फिर से पंजाब के लिए बना दिया था. 29 गेंद में 52 रन बनाकर खेलने वाले ध्रुव जुरेल अंत में कुछ नहीं कर सके और तीसरे गेंद पर आउट होकर चलते बने. जिससे 31 गेंद में तीन चौके और चार छक्के से 53 रन की पारी का अंत हो गया।
इसके बाद मार्को यानसन ने चौथे गेंद पर हसरंगा को भी चलता कर दिया. जिससे राजस्थान की टीम 20 ओवर में 209 रन ही बना सके और उसे 10 रन से हार मिली. पंजाब के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हरप्रीत बरार ने लेकर बाजी पलट दी और उनके अलावा अजमतुल्लाह ओमरजई ने भी दो विकेट झटके.
यह भी पढ़ें : सिर्फ धोनी के फैंस असली है, बाकी के तो.... हरभजन सिंह ने विराट कोहली के फैंस पर साधा निशाना
हमारे पर का पालन करें
LATEST COMMENTS


