
RCB vs PBKS : कैसे बुक करें बेंगलुरु और पंजाब के मैच का टिकट, यहां जाने सबसे आसान तरीका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु औरपंजाब किंग्सकी टीम के बीच सोमवार 18 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल होगा कि आखिर इस मुकाबले को देखने के लिए टिकट कहां से बुक कर सकते हैं. क्योंकि यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में है. ऐसे में हम इस आर्टिकल में आपको इस मुकाबले के लिए टिकट बुक करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल 2025 का मैच 18 अप्रैल 2025 को चिन्नास्वामी स्टेडियम,बेंगलुरु में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
टिकट की कीमतें और स्टैंड विवरण:
चिन्नास्वामी स्टेडियम में विभिन्न स्टैंड्स के अनुसार टिकटों की कीमतें
स्टैंड का नाम | कीमत (₹) |
---|---|
डी कॉर्पोरेट (D Corporate) | ₹3,300 |
बी स्टैंड (B Stand) | ₹3,300 |
सी स्टैंड (C Stand) | ₹3,630 |
फैन टैरेस एन (सीमित हॉस्पिटैलिटी) | ₹4,840 |
पी1 एनेक्स (सीमित हॉस्पिटैलिटी) | ₹6,050 |
ई एक्जीक्यूटिव लाउंज (असीमित हॉस्पिटैलिटी) | ₹9,680 |
पवेलियन टैरेस (Pavilion Terrace) | ₹10,890 |
पी कॉर्पोरेट (P Corporate) | ₹29,040 |
यहां से कर सकते हैं टिकट बुक
1. पहला कदम BookMyShow ऐप या या कोई अन्य वेबसाइट को खोलना है।
2. फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैचों के लिए बेंगलुरु- आईपीएल 2025 टाइप करें।
3. जिस मैच के लिए आप जाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
4. स्क्रीन के दाईं ओर बुक नाउ विकल्प होगा, साथ ही टिकटों की संख्या भी चुनें।
5. मूल्य सीमा अलग-अलग होती है इसलिए तदनुसार चयन करें।
6. अंत में 'बुक' विकल्प होगा, उस पर क्लिक करें और फिर भुगतान करें।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स ड्रीम11 टीमें, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट और अन्य जानकारियां
आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आपका टिकट बुक हो जाएगा। यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है. क्योंकि एक तरफ विराट कोहली खेलते हुए दिखाई देंगे वही दूसरी ओर आपको श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स दिखाई देगी। फैंस इस मुकाबले का इंतेज़ार काफी दिनों से कर रहे थे और मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स: हेड टू हेड
Comments (0)