
RCB vs CSK: ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान रविंद्र जडेजा को चिढ़ाते नजर आए विराट कोहली, वीडियो हो रहा वायरल
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने 50 रनों से चेन्नई की टीम को हरा दिया और लगातार दूसरी जीत आईपीएल 2025 में दर्ज कर ली है। साल 2008 के बाद दूसरी बार बेंगलुरु की टीम ने चेन्नई को चेन्नई के मैदान पर हराया है और यह बेंगलुरु की टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
मैच के दौरान जडेजा से हंसी ठिठोली करते नजर आए विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई के लिए बहुत कुछ हासिल करने के लिए नहीं था। क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शुरुआत से इस मुकाबले में बैकफुट में नजर आयी। रन बन नहीं रहे थे खिलाड़ी लगातार आउट होते जा रहे थे. और इसी बीच बेंगलुरु की टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बीच सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है।
जडेजा को चिढ़ाते नजर आए विराट कोहली
दरअसल इस मुकाबले में एक दिलचस्प वाक्या तब हुआ जब रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे तभी विराट कोहली उस वीडियो में रविंद्र जडेजा को स्पिन गेंदबाजी को लेकर कुछ चिढ़ाते नजर आए। रविंद्र जडेजा और विराट कोहली के बीच हंसी ठिठोली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रविंद्र जडेजा भी विराट के साथ मस्ती करते नजर आए। यह वीडियो आप नीचे आर्टिकल में देख सकते हैं.
Video Of The Day ❤️.
— Rishabh Ketchum (@Rishabhzard17) March 28, 2025
Virat Kohli Teasing Ravindra Jadeja As Rcb Winning The Match 😭🤭..
Virat Kohli Is Such A Character 😭❤️..#ViratKohli𓃵 | #CSKvRCB
pic.twitter.com/xwmkfLswDn
आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके घरेलू मैदान पर 50 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196/7 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 146/8 रन ही बना सकी।
इस मुकाबले की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया। कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रनों की अहम पारी खेली, जबकि अंत में टिम डेविड ने सिर्फ 8 गेंदों में 22 रन ठोककर टीम को 190 के पार पहुंचाया।
ओपनिंग जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। फिल साल्ट (32 रन, 16 गेंद) ने आक्रामक बल्लेबाजी की, लेकिन नूर अहमद की फिरकी में फंसकर स्टंप आउट हो गए। विराट कोहली (31 रन, 30 गेंद) ने संभलकर खेला, लेकिन ज्यादा तेजी नहीं ला सके। देवदत्त पडीक्कल (27 रन, 14 गेंद) ने आक्रामक अंदाज दिखाया लेकिन अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया। इस मुकाबले में कहा जाए तो विराट कोहली ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की। .
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: बेंगलुरु के खिलाफ हार के बाद कुछ ऐसी दिख रही है आईपीएल की प्वाइंट टेबल
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए नूर अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके। पथिराना और खलील अहमद ने 1-1 विकेट लिया, लेकिन अंत में टिम डेविड की आक्रामक बल्लेबाजी ने RCB को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। जोश हेजलवुड ने पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी (5 रन) और फिर रुतुराज गायकवाड़ (0) को आउट कर चेन्नई को बड़ा झटका दिया। तीसरे ओवर में दीपक हुड्डा (4 रन) भी भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। लगातार विकेट गिरने से चेन्नई दबाव में आ गई और 9 ओवर के अंदर 4 विकेट खोकर सिर्फ 53 रन बना सकी।
रचिन रवींद्र (41 रन, 31 गेंद) ने एक छोर संभालने की कोशिश की, लेकिन यश दयाल ने उन्हें बोल्ड कर दिया। शिवम दुबे (19 रन, 15 गेंद) और रवींद्र जडेजा (25 रन, 19 गेंद) ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन रन गति तेज नहीं कर सके। अंत में एमएस धोनी (30 रन, 16 गेंद) ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चेन्नई की पूरी टीम 20 ओवर में 146/8 रन ही बना पाई और मुकाबला 50 रन से हार गई।
RCB की ओर से जोश हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके। यश दयाल और लिविंगस्टोन ने भी 2 विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार को 1 सफलता मिली।