
MLC 2025: टेक्सास सुपर किंग्स vs लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स – मैच प्रीव्यू, संभावित XI, हेड-टू-हेड, पिच और मौसम रिपोर्ट | TSK vs LAKR
MLC 2025: टेक्सास सुपर किंग्स vs लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स – मैच प्रीव्यू, संभावित XI, हेड-टू-हेड, पिच और मौसम रिपोर्ट | TSK vs LAKR
तीसरे सीजन के 15वें मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) का सामना लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) से ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, डलास में 24 जून (स्थानीय)/24 जून (भारत) को होगा। दोनों टीमों ने अब तक चार में से सिर्फ एक-एक मैच जीता है और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीतना जरूरी है, जिससे मुकाबला काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:MLC 2025: टेक्सास सुपर किंग्स vs लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स – ड्रीम11 प्रेडिक्शन, फैंटेसी टिप्स, कप्तान-वाइस कप्तान चयन और प्रमुख खिलाड़ी
TSK vs LAKR: मैच डिटेल्स
TSK vs LAKR: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
कुल मैच: 1
TSK जीत: 0
LAKR जीत: 1
ड्रा/नो रिजल्ट: 0
TSK vs LAKR: संभावित प्लेइंग XI
टेक्सास सुपर किंग्स
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स
पिच रिपोर्ट
ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, डलास की पिच हाल के मैचों में बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। पिच ताजा और फ्लैट है, जिससे इस मैच में भी बड़े स्कोर की उम्मीद है। पेसर्स को शुरुआती ओवर्स में विकेट मिल सकते हैं, जबकि मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स का रोल अहम रहेगा। औसत पहली पारी का स्कोर 170 के आसपास है और अब तक दूसरी पारी में खेलने वाली टीमों ने ज्यादा मैच जीते हैं।
मौसम रिपोर्ट
स्थिति: धूप
तापमान: 33-29°C
बारिश की संभावना: नहीं
LastModified Date: 2025-06-23 23:43:05
हमारे पर का पालन करें
Twitter
Share:
Please Login and Comment
LATEST COMMENTS
HOT TAGS
आईपीएल (211) आईपीएल 2025 (164) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (128) चेन्नई सुपर किंग्स (107) मुंबई इंडियंस (94) विराट कोहली (90) पंजाब किंग्स (71) कोलकाता नाइट राइडर्स (60) मुंबई इंडियंस (60) गुजरात टाइटंस (53) रोहित शर्मा (53) इंग्लैंड (51) राजस्थान रॉयल्स (51) सनराइजर्स हैदराबाद (49) पंजाब किंग्स (47) लखनऊ सुपर जायंट्स (44) TNPL 2025 (44) भारत (43) दिल्ली कैपिटल्स (39) दिल्ली कैपिटल्स (38)