
KKR vs CSK: चेन्नई के खिलाफ मुकाबला हारी कोलकाता नाइट राइडर्स, बिगड़ गया खेल
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को दो विकेट से हराते हुए इस सीजन में अपनी तीसरी जीत हासिल की है. तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को इस सीजन में छठवीं हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता की टीम ने चेन्नई के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
आखिरकार चेन्नई ने हासिल की जीत
इस मुकाबले की बात की जाए तो कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 179 रन बनाए। कोलकाता की टीम की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 33 गेंद में चार चौके और दो छक्के की बदौलत 48 रनों की पारी खेली. तो वही सुनील नरेन ने 17 गेंद में 26, मनीष पांडे ने 28 गेंद में 36 और रसेल ने 21 गेंद में 38 रनों की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इस मुकाबले में नूर अहमद ने चार ओवर में 31 रन देकर चार सफलता हासिल की। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और अंशुल कंबोज ने भी एक-एक विकेट हासिल किये।
रनचेज में ब्रेविस ने जमाया अर्धशतक
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और डेविन कॉन्वे बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। इसके बाद उर्विल पटेल ने 11 गेंद में तेज तर्रार 31 रनों की पारी खेली जिसमें चार छक्के शामिल रहे। रविचंद्रन अश्विन को इस मुकाबले में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन वह 7 गेंद में सिर्फ आठ रन बना सके। रविंद्र जडेजा भी 10 गेंद में 19 ही बना सके।
चेन्नई की टीम एक वक्त पर पांच विकेट सिर्फ 60 रनों पर गवां चुकी थी लेकिन उसके बाद शिवम दुबे और ब्रेविस के बीच 67 रनों की शानदार साझेदारी हुई। ब्रेविस ने इस मुकाबले में मात्र 25 गेंद में चार चौके और चार छक्कों की बदौलत 52 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा शिवम दुबे ने 40 गेंद में 45 और फिर महेंद्र सिंह धोनी ने 18 गेंद में 17 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से वैभव अरोड़ा ने तीन ओवर में 48 रन देकर तीन सफलता हासिल की। इसके अलावा हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को भी दो-दो सफलता मिली।
हमारे पर का पालन करें
LATEST COMMENTS


