
IPL 2025: क्या RCB के खिलाफ मुकाबले में होगी फाफ डुप्लेसी की वापसी? इंजरी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 24वा मुकाबला खेला जाना है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सलामी बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए पूर्व में खेलने वाले फाफ डूप्लेसी की इंजरी को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। फाफ डुप्लेसी चोट की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नहीं खेले थे और केएल राहुल ने सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठाई थी। ऐसे में फैन्स के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले में क्या डुप्लेसी की वापसी होगी? तो हम आपको उनकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
आरसीबी के खिलाफ होगी फाफ डुप्लेसी की वापसी?
आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेलना है. इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस वापसी करते हुए दिख सकते हैं. दिल्ली के असिस्टेंट कोच मैथ्यू मॉट ने उनकी इंजरी को लेकर बताया कि, ‘अब वो पहले से बेहतर दिख रहे हैं. वो अच्छे से मूवमेंट कर पा रहे हैं. चाहे वो अगले मैच के लिए उपलब्ध हो या नहीं, हम स्थिति को अपने अनुकूल कर लेंगे. हमारी टीम में काफी गहराई है।
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस की वापसी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम साबित हो सकती है। क्योंकि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेने का उन्हें अच्छा खासा अनुभव है और वो पिछले सीजन तक आरसीबी के कप्तान थे. आरसीबी की रणनीति को लेकर उनको अंदाजा होगा तो ऐसे में कप्तान अक्षर जरूर चाहेंगे की प्लेसिस इस मैच में खेलने के लिए उतर पाए। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि वह खेलते हैं या नहीं।
THE DOMINANCE OF 40 YEAR OLD FAF DU PLESSIS. 🙇♂️🔥pic.twitter.com/FmbX7oM7AF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 30, 2025
फिलहाल फॉर्म में नहीं चल रहे हैं दिल्ली के दूसरे सलामी बल्लेबाज
दिल्ली कैपिटल्स की टीम की बात की जाए तो टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क इस बार फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. पिछले सीजन 230 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले फ्रेजर-मैकगर्क इस सीजन पूरी तरह से नाकाम नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले 3 मैचों में केवल 39 रन ही बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट केवल 100 का रहा है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी चाहेगी कि आज के मुकाबले में वह भी बड़ी पारी खेलते हुए नजर आए।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी की बात की जाए तो डुप्लेसी ने इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ 27 गेंद में शानदार अर्धशतक जड़ा था जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल ने 7 विकेट से जीता हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ सिर्फ 18 गेंद में तीन चौके और दो छक्कों की बदौलत 29 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में एक और बड़ी पारी की उम्मीद उनसे इस मुकाबले में की जा रही होगी।
हमारे पर का पालन करें
LATEST COMMENTS


