
IPL 2025: पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ पूरे सीजन से बाहर
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच बुधवार को आईपीएल 2025 का अहम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की है। लेकिन इसी मुकाबला में टॉस के दौरान टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के धाकड़ खिलाड़ी के बाहर होने की जानकारी दी है और पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका उस खिलाड़ी के बाहर होने से लगा है।
ग्लेन मैक्सवेल हुए आईपीएल 2025 से बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद अय्यर ने कहा, “बदकिस्मती से मैक्सी की उंगली फ्रैक्चर हो गई है. अभी उनके रिप्लेसमेंट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.” इस बयान से साफ हो गया कि मैक्सवेल अब IPL 2025 का हिस्सा नहीं होंगे।
🚨 Glenn Maxwell has been ruled out of the remainder of the season due to a finger injury. We wish him a speedy recovery. pic.twitter.com/2pHCxuAOoK
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 1, 2025
पूरे आईपीएल में सुपर फ्लॉप रहे ग्लेन मैक्सवेल
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मैक्सवेल को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस सीजन वह बुरी तरह से फेल रहे. मैक्सवेल ने इस सीजन खेले 7 मैचों में सिर्फ 48 रन बनाए हैं, वो भी 97.96 की स्ट्राइक रेट से. गेंदबाजी से भी वह कुछ खास नहीं कर पाए और 4 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल को लगातार टीम ने मौके दिए लेकिन वह परफॉर्म नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें :मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, विग्नेश पुथुर हुए आईपीएल से बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
प्लेऑफ की तरफ पंजाब किंग्स ने बढ़ाये कदम
पंजाब किंग्स की बात की जाए तो पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं। पंजाब किंग्स ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं 6 जीते हैं तीन में हार का सामना करना पड़ा है. एक मुकाबला रद्द हुआ है और कुल मिलाकर इस वक्त 13 अंक पंजाब किंग्स के हैं और अंक तालिका में पंजाब किंग्स की टीम दूसरे पायदान पर है।
हमारे पर का पालन करें
LATEST COMMENTS


