
IPL 2025: SRH फ्रेंचाईजी की धमकी से डरा हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन, चुपचाप कर लिया समझौता, BCCI से था खौफ, जानिए पूरा मामला
आईपीएल 2025 में इन दिनों सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के बीच टिकटों को लेकर काफी विवाद चल रहा था। जो कि अब कहें समझौते के साथ खत्म हो चुका है। दरअसल खबरें ऐसी थी कि हैदराबाद फ्रेंचाईजी ने अपने ही होम ग्राउंड की एसोसिएशन पर आरोप लगाए थे। जिसके बाद ऐसा भी माना गया कि इस सीजन में हैदराबाद (SRH) फ्रेंचाईजी अपना होम ग्राउंड ही बदल देगी। लेकिन इससे पहले कि ऐसा कुछ होता। इस मामले को समझौते के साथ खत्म कर दिया।
यह भी पढ़ें: Watch: कौन है Hardik Pandya की नई गर्लफ्रेंड? MI की जीत के बाद आईं नजर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
क्या है पूरा मामला?
दरअसल यह मामला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में VIP बॉक्स से जुड़ा है। फ्रेंचाईजी और एसोसिएशन के बीच डील अनुसार अहम लोगों के लिए मैदान में 3,900 सीट उपलब्ध करवाई जाती हैं। लेकिन यह मामला तब ज्यादा खराब हुआ जब एसोसिएशन के अधिकारियों द्वारा अन्य VIP बॉक्स की सीटों पर भी अपना हक जताने का प्रयास किया गया। इसमें फ्रैंचाइजी का कहना था कि साल 2024 से ही स्टेडियम में टिकटों की बिक्री का गलत फायदा उठाया जा रहा है। बस इसी को लेकर इन दोनों के बीच बीते कुछ दिनों से लगातार विवाद चल रहा था।
SRH ने की बोलती बंद
बीते रविवार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एसोसिएशन (HCA) को पत्र लिखा था। जिसमें एसोसिएशन को साफ तौर पर कहा गया था कि अगर IPL टिकटों को लेकर उसका बर्ताव नहीं बदलता है तो BCCI से शिकायत कर दी जाएगी। इसी को देखते हुए एसोसिएशन ने अपना फैसला बदलने का सोचा।
🚨 ALL MATTERS HAVE BEEN SOLVED BETWEEN SRH & HCA 🚨 pic.twitter.com/VeCJBfZt4O
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 1, 2025
इतना ही नहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH ) और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने अब अपनी दूरियां कम कर ली हैं। खबर है कि एसोसिएशन अब फ्रेंचाईजी का सहयोग करने के लिए तैयार है। दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई थी। जिसके बाद मामले को सुलझा लिया गया है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच नहीं खेली जाएगी Pataudi Trophy, ECB का बड़ा फैसला?
हमारे पर का पालन करें
LATEST COMMENTS


