
IPL 2025: पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुआ धाकड़ खिलाड़ी, मैक्सवेल को किया रिप्लेस
आईपीएल की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का ऐलान कर दिया है। ग्लेन मैक्सवेल जो कि चोटिल होकर आईपीएल 2025 के सीजन से बाहर हो चुके हैं अब उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के ही धाकड़ बल्लेबाज मिच ओवन ने ली है.और आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान भी हो गया है। ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होकर तो बाहर हुए ही हैं और उनका प्रदर्शन भी अब तक इस आईपीएल में खराब रहा था।
मैक्सवेल की जगह ओवेन को किया गया शामिल
आपको बता दे पंजाब किंग्स की टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के खिलाफ मुकाबले में खेले थे लेकिन वह एक बार फिर से असफल रहे थे। उसके बाद कहीं ना कहीं उन्हें चोट लगी और फिर ग्लेन मैक्सवेल अगले मुकाबले में नहीं खेल सके. मैक्सवेल को हाल ही में अभ्यास सत्र के दौरान उंगली में फ्रैक्चर हो गया, जिसके चलते वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।लेकिन अब उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है।
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
Punjab Kings pick Mitch Owen as a replacement for the injured Glenn Maxwell.
Details 🔽 #TATAIPL | @PunjabKingsIPL
यह भी पढ़ें : RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए टॉप पर पहुंची आरसीबी,दयाल ने दिलाई टीम को जीत
कौन हैं मिच ओवेन?
मिच ओवेन, जो तस्मानिया से हैं, ने अब तक 34 टी20 मैचों में 646 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 108 रन है। इसके अलावा, उन्होंने टी20 में 10 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में पेशावर ज़ल्मी के लिए खेला थाओवेन को पंजाब किंग्स ने ₹3 करोड़ में अनुबंधित किया है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को मध्यक्रम में मजबूती मिलने की उम्मीद है।
आईपीएल 2025 में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन उनकी प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं रहा। पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 6 मैचों में कुल 48 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 30 रन था। उनकी बल्लेबाजी औसत मात्र 8.20 रही, और चार पारियों में वे एकल अंक में ही आउट हो गए।
गेंदबाजी में भी उनका योगदान सीमित रहा, उन्होंने 4 विकेट लिए। हालांकि, उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही। गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में, वे पहली गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए, जो आईपीएल में उनका 19वां डक था. यह लीग इतिहास में सबसे अधिक डक का रिकॉर्ड है
हमारे पर का पालन करें
LATEST COMMENTS


