
CSK vs PBKS: प्रियांश आर्या के शतक और फर्गुसन की गेंदबाजी के दम पर पंजाब की शानदार जीत
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच आईपीएल 2025 का अहम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराते हुए शानदार जीत हासिल कर ली है। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 220 रनों का लक्ष्य चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रखा था। जवाब में चेन्नई की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी और टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
यहां जाने मैच का लेखा-जोखा
इस मुकाबले की बात की जाए तो टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और दूसरे ओवर में ही प्रभसिमरन सिंह खाता खोले खलील अहमद का शिकार बन गए. उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी 7 गेंद में 9 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल और नेहाल वढेरा भी सस्ते में चलते बने और पंजाब किंग्स का स्कोर एक वक्त पर सिर्फ 83 रन पर पांच आउट हो चुका था. लेकिन अनकैप्ड बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने मैदान के चारों तरफ रन बनाए और सिर्फ 39 गेंद में अपना शतक पूरा किया।
42 गेंद में उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के की बदौलत 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली। के अलावा शशांक सिंह ने 36 गेंद में नाबाद 52 और मार्को यानसेन ने 19 गेंद में 34 रनों की पारी खेली और पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन तक पहुंच सकी और 220 रनों का लक्ष्य चेन्नई के सामने रखा गया। चेन्नई सुपर किंग्स के ओर से खलील अहमद ने चार ओवर में 45 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा मुकेश चौधरी ने दो ओवर में 21 रन देकर एक रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 48 रन देकर दो सफलता हासिल की। नूर अहमद को भी एक सफलता मिली।
रनचेज में सुपर फ्लॉप चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरे चेन्नई ने इस सीजन की सबसे अच्छी शुरुआत की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 59 रन की साझेदारी की. रचिन रवींद्र और डेवॉन कॉन्वे ने मिलकर यह रन जोड़े. रवींद्र ने इस दौरान तेजी से रन जुटाए और चौके बटोरे. मगर पावरप्ले के ठीक बाद ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बाहर निकलकर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में स्टंप हो गए. उन्होंने 23 गेंद खेली और 37 रन बनाए. उनके बाद आए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ नाकाम रहे और एक रन बनाने के बाद लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर लपके गए. यह विकेट 62 रन के स्कोर पर गिरा।
यह भी पढ़ें : CSK के खिलाफ सिर्फ 39 गेंद में जड़ा प्रियांश आर्या ने शतक, तोड़ डालें अनगिनत रिकॉर्ड
कॉन्वे और दुबे ने खेली अच्छी पारी
इन दोनों ने शुरू के कुछ ओवर्स में समय लिया लेकिन टीम को 10 ओवर में 91 के स्कोर तक पहुंचा दिया. इसके बाद इन्होंने हाथ खोलने शुरू किए. कॉन्वे ने कुछ बड़े शॉट लगाए और 37 गेंद में इस सीजन की अपनी पहली फिफ्टी जड़ी. साथ ही 11वें ओवर में चेन्नई ने 100 रन पूरे किए. चेन्नई को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 75 रन की जरूरत थी. मगर तीन चौकों व दो छक्कों से 42 रन बनाने के बाद दुबे 16वें ओवर में फर्ग्यूसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनके व कॉन्वे के बीच 89 रन की साझेदारी हुई।
MS DHONI SIXES VS FERGUSON.#CSKvsPBKS pic.twitter.com/qC6nsL70cH
— IPL king (@Elvishaarmy777) April 8, 2025
शिवम दुबे के आउट होने के बाद एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आये। लेकिन 15 से 17वें ओवर के बीच चेन्नई कोई बाउंड्री नहीं बटोर सकी. इससे पंजाब ने मजबूत पकड़ा कायम कर ली. 18वें ओवर में धोनी ने लगातार दो छक्के लगाए. ओवर की पांचवीं गेंद पर कॉन्वे रिटायर्ड आउट हो गए. वे थके हुए लग रहे थे और उन्हें दौड़ने में भी दिक्कत हो रही थी. आखिरी दो ओवर में 43 रन चाहिए थे और सीएसके से यह नहीं बने. धोनी 20वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. उनकी पारी में एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे।
आईपीएल 2025 में आज, 8 अप्रैल को, पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 18 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में दिए गए पुरस्कारों की सूची
प्लेयर ऑफ द मैच: प्रियंश आर्य (PBKS) – 42 गेंदों में 103 रन
कर्व सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच: प्रियंश आर्य (PBKS) – स्ट्राइक रेट: 245.2
माई11सर्कल फैंटेसी किंग ऑफ द मैच: प्रियंश आर्य (PBKS) – 211 फैंटेसी पॉइंट्स
रूपे ऑन द गो 4s: प्रियंश आर्य (PBKS) – 7 चौके
एंजेल वन मोस्ट सिक्सेस: प्रियंश आर्य (PBKS) – 9 छक्के
टाटा आईपीएल ग्रीन मोस्ट डॉट बॉल्स: लॉकी फर्ग्यूसन (PBKS) – 10 डॉट बॉल्स