
अंपायर के फैसले पर हरमनप्रीत कौर को असहमति जताना पड़ा भारी, मिली बड़ी सजा
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पर गुरुवार (6 मार्च) को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हुए वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के मुकाबले में अंपायर के फैसले पर असहमति और निराशा दिखाना भारी पड़ा है। हरमनप्रीत पर बीसीसीआई (BCCI) द्वारा मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
Harmanpreet Kaur is a great player, but her aggressive reaction today was unnecessary#WPL2025pic.twitter.com/1Z8OyxGj9k
— Vaibhav yadav (@AsTs62487) March 7, 2025
आपको बता दें कि धीमी ओवर गति के कारण अंतिम ओवर में सर्कल के बाहर केवल तीन फील्डर को रखने के अंपायर के फैसले पर मुंबई इंडियंस की कप्तान ने हरमनप्रीत कौर ने निराशा व्यक्त की थी। इस दौरान हरमनप्रीत कौर और यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन के बीच में तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली थी। इस दौरान उनके साथ कप्तान दीप्ति शर्मा भी बल्लेबाजी कर रही थी। लेकिन अब इस पर WPL ने प्रेस रिलीज भी जारी की है।
यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025 Final: तारीख,समय जगह,टीम, प्लेइंग XI की पूरी जानकारी
WPL ने प्रेस रिलीज में कहा कि "हरमनप्रीत कौर को अनुच्छेद 2.8 के लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है, जो मैचर के दौरान अंपायर के फैससे से असहमति दिखाने स जुड़ा हुआ है। उनपर WPL की आचार संहिता के उलंघ्घन के लिए मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा दिया। मुंबई के छह मैच में चौथी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने दर्ज की शानदार जीत
इस मुकाबले की अगर बात की जाए तो यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। जिसमें जॉर्जिया वॉल ने 55 रन की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 9 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। मैथ्यूज ने 46 गेंदों में 68 रन की विजयी पारी खेली, वहीं ब्रंट ने 23 गेंदों में 37 रन बनाए।
Comments (0)