India tour of England, 2025·test
Live
Day 4: Stumps - England need 536 runs
Australia tour of West Indies, 2025·test
Live
Day 3: Stumps - Australia lead by 254 runs
Sri Lanka A tour of Australia, 2025·odi
Result
Sri Lanka A won by 51 runs
Indonesia T20I Tri-Series 2025·t20
Result
Philippines won by 53 runs
Quadrangular T20I Series in Malawi 2025·t20
Live
Match not started
South Africa tour of Zimbabwe, 2025·test
Live
Day 1: 1st Session - Zimbabwe opt to bowl
ICC Mens T20 World Cup Europe Qualifier 2025·t20
Live
Match not started
Quadrangular T20I Series in Malawi 2025·t20
July 6, 2025 12:45 pm
Tamil Nadu Premier League 2025·t20
July 6, 2025 2:45 pm
ICC Mens T20 World Cup Europe Qualifier 2025·t20
July 6, 2025 3:00 pm
T20 Blast 2025·t20
July 6, 2025 4:30 pm
T20 Blast 2025·t20
July 6, 2025 4:30 pm
T20 Blast 2025·t20
July 6, 2025 4:30 pm
T20 Blast 2025·t20
July 6, 2025 4:30 pm
T20 Blast 2025·t20
July 6, 2025 4:30 pm
T20 Blast 2025·t20
July 6, 2025 4:30 pm
T20 Blast 2025·t20
July 6, 2025 4:30 pm
T20 Blast 2025·t20
July 6, 2025 4:30 pm
Major League Cricket 2025·t20
July 6, 2025 8:00 pm
Major League Cricket 2025·t20
July 7, 2025 12:00 am

आईपीएल 2025: कौन जीतेगा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले में?


आईपीएल 2025: कौन जीतेगा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स 

के बीच होने वाले मुकाबले में?

[Indian Premier League 2025.t20 - Delhi Capitals , Kolkata Knight Riders 2025-04-29 14:00:00]

आईए बात करते है इस सीजन के अगले मुकाबले के बारे में, जो डिफेंडिंग चैंपियन और तीन बार की आईपीएल विजेता है। केकेआर का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है, जिन्होंने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। पंजाब के खिलाफ पिछला मैच बारिश में धुलने के बाद केकेआर की प्लेऑफ की राह और मुश्किल हो गई है। यह मुकाबला नंबर 48 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, आईए जानते है कौन जीत सकते है यह आने वाला मैच।

कौन जीतेगा यह मुकाबला?

इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली इस सीजन में विजेता बनने की एक प्रमुख दावेदार है, हालांकि टीम ने पिछले 5 माचो में तीन हार का सामना किया है, पर आने वाले मैच में टीम एक मजबूत वापसी कर सकती है, वही दूसरी ओर कोलकाता जिन्होंने इस सीजन में खराब प्रदर्शन करते हुए सिर्फ पांच जीत दर्ज की है उनका मैच में पलड़ा कमजोर रहने का अनुमान है

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI:

श्रेणी खिलाड़ी
बल्लेबाज अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर
विकेटकीपर केएल राहुल (विकेटकीपर)
ऑलराउंडर अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम
गेंदबाज मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा
इम्पैक्ट प्लेयर मुकेश कुमार

दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन की शुरुआत लगातार चार जीत के साथ की-लखनऊ, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु के खिलाफ। हालांकि, पिछले पांच मैचों में से तीन में टीम को मुंबई, बेंगलुरु और गुजरात से हार मिली। केएल राहुल, मिचेल स्टार्क और कप्तान अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है अब तक इस सीजन में। टीम फिलहाल अंक तालिका में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड फॉर आईपीएल 2025:

भूमिका

खिलाड़ी

कप्तान

अक्षर पटेल

विकेटकीपर

केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स

बैटर्स

जेक फ्रेजर-मैकगुर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल

ऑल-राउंडर्स

अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, अशुतोष शर्मा, दर्शन नालकांडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी

गेंदबाज

मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुश्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव


कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI:

श्रेणी खिलाड़ी
बल्लेबाज सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृश रघुवंशी, रिंकू सिंह
विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज
ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, रामनदीप सिंह
गेंदबाज हर्षित राणा, अनरिच नॉर्टजे/स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर वैभव अरोड़ा

सीजन के पहले मैच में बेंगलुरु से हारने के बाद केकेआर ने अगले पांच में से तीन मैच जीते और अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन पिछले तीन मैचों में टीम का खेल गिर गया और दो मैच गंवा दिए। पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में टीम 200 से ज्यादा रन खा गई थी। सीजन में केकेआर ने सिर्फ हैदराबाद, चेन्नई और राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज की है। टीम फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब हर मैच जीतना जरूरी है।

कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड फॉर आईपीएल 2025:

भूमिका

खिलाड़ी

बल्लेबाज

रिंकू सिंह, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे

ऑलराउंडर्स

आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, मोईन अली

विकेटकीपर

क्विंटन डी कॉक (WK), रहमानुल्ला गुरबाज

गेंदबाज

वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, चेतन सकारिया, मयंक मारकंडे

अन्य

रामनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, अंकृष रघुवंशी

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025: दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम11 टीमें, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट और अन्य जानकारियां

[ Poll: eNZAn1wY ]

 

LastModified Date: 2025-04-28 05:17:09

LATEST COMMENTS

ताजा खबर