IPL 2025 के नियम में बदलाव से नाराज़ KKR: सीजन के बीच बदला नियम बना विवाद की वजह
KKR ने सीजन के बीच नियम में बदलाव को लेकर अपनी नाराज़गी जताई।
उनका मानना है कि अगर 2 घंटे का अतिरिक्त समय मिलता, तो RCB के खिलाफ 5 ओवर का मैच संभव हो सकता था।
उन्होंने कहा कि इस तरह की असंगतताएं IPL के लिए सही नहीं हैं। (Cricbuzz)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL संचालन संस्था द्वारा सीजन के बीच किए गए नियम बदलाव पर नाराज़गी जताई है। फ्रेंचाइज़ी का मानना है कि टूर्नामेंट के दौरान ऐसे बदलाव भ्रम पैदा करते हैं और प्रतियोगिता की निष्पक्षता पर असर डालते हैं। उनकी यह नाराज़गी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बारिश से प्रभावित मुकाबले के बाद सामने आई।
KKR ने कहा कि अगर दो घंटे का अतिरिक्त समय मिलता, तो पाँच ओवर का मुकाबला संभव हो सकता था। उनका मानना है कि अगर नया टाइमिंग नियम टूर्नामेंट के बीच लागू न किया गया होता, तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। इस स्थिति ने लीग की निर्णय प्रक्रिया और महत्वपूर्ण मुकाबलों की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, KKR का मानना है कि ऐसी असंगतताएं IPL की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाती हैं। उन्होंने आयोजकों से आग्रह किया है कि सीजन के दौरान किसी भी नियम बदलाव में पारदर्शिता और स्थिरता बनाए रखें। फ्रेंचाइज़ी ने ज़ोर देकर कहा कि IPL जैसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में हर एक मैच का महत्व होता है।