IPL 2025: टॉप 2 की रेस तेज़, जानिए अपकमिंग मैच और पॉइंट्स टेबल का हाल
IPL 2025 अपने आखिरी चरण में है और टॉप 2 की रेस अब और भी रोमांचक हो गई है। गुजरात टाइटंस (GT) 18 अंकों के साथ टेबल में आगे है और उनके दो मुकाबले बचे हैं—22 मई को LSG के खिलाफ और 25 मई को CSK के खिलाफ। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जिनके भी दो मैच बचे हैं—23 मई को SRH और 27 मई को LSG के खिलाफ। पंजाब किंग्स (PBKS) के भी 17 अंक हैं और उन्हें DC और MI के खिलाफ दो मुकाबले खेलने हैं।
मुंबई इंडियंस (MI) 16 अंकों के साथ भी दौड़ में शामिल है लेकिन उनके पास सिर्फ एक मैच बचा है, जो 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा। टॉप 2 में पहुंचने वाली टीमें क्वालिफायर 1 में सीधा स्थान पाती हैं, जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीमें एलिमिनेटर खेलती हैं। ऐसे में RCB, GT, PBKS और MI — इन चारों टीमों के बीच टॉप 2 की होड़ प्लेऑफ समीकरणों को काफी हद तक तय करेगी।
आगामी IPL 2025 के मुकाबले और वर्तमान पॉइंट्स टेबल:
GT: 18 अंक (2 मुकाबले बचे हैं: 22 मई को LSG के खिलाफ, 25 मई को CSK के खिलाफ)
RCB: 17 अंक (2 मुकाबले बचे हैं: 23 मई को SRH के खिलाफ, 27 मई को LSG के खिलाफ)
PBKS: 17 अंक (2 मुकाबले बचे हैं: 24 मई को DC के खिलाफ, 26 मई को MI के खिलाफ)
MI: 16 अंक (1 मुकाबला बचा है: 26 मई को PBKS के खिलाफ)
शीर्ष दो स्थान पाने वाली टीमें सीधे क्वालिफायर 1 में पहुंचती हैं, जबकि तीसरे और चौथे स्थान की टीमें एलिमिनेटर में आमने-सामने होती हैं। ऐसे में GT, RCB, PBKS और MI के बीच टॉप-2 की दौड़ यह तय करेगी कि कौन किससे खेलेगा और किसे प्लेऑफ़ में सीधा फायदा मिलेगा।